नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए मांगी थी रिश्वत! एसडीएम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. विकास खंड गड़वार में नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए अवैध धन की वसूली गड़वार ब्लॉक के एकाउंटैंट विनोद कुमार सिंह को महंगी पड़ गई है. इस सम्बंध में प्राप्त वीडियो की जांच के बाद एकाउंटैंट पर निलंबन की तलवार लटक रही है.

 

नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए सौ रुपये मांगने का वीडियो प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम सदर राजेश यादव से उसकी जांच कराई है. एसडीएम ने जांच के दौरान पहले तो वीडियो क्लिप में दिख रहे कर्मचारी के संबंध में जानकारी ली तो विकासखंड गड़वार में तैनात लेखाकार विनोद सिंह बताया गया. वीडियो क्लिप में विनोद कुमार सिंह बाहर खड़े व्यक्ति से बात कर रहे थे, जिसे सुनने से यही सामने आया कि लेखाकार ने सौ रुपये की मांग की और लिया भी.

इस प्रकार नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए अवैध धन की वसूली की शिकायत सही पाई गई. एसडीएम ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. जल्द ही यह रिपोर्ट लेखा से जुड़े प्रदेश मुख्यालय स्थित उच्चाधिकारी के यहां जाएगी, जहां से लेखाकार विनोद कुमार सिंह पर निलंबन की कार्रवाई तय मानी जा रही है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)