बांसडीह में नॉन बेलेबल वारंट पर 14 अभियुक्त गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह,बलिया.  आगामी 26 अप्रैल को मतदान के चलते पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एस पी डॉ विपिन ताडा के निर्देशानुसार बाँसडीह पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

बताते चलें कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी तरफ सरयू नदी के उस पार बिहार राज्य है और मनियर थाना क्षेत्र के कुछ गांव भी नदी उस पार पड़ते हैं. वहीं  चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित/वारन्टीयों  की गिरफ्तारी अभियान में छेड़ा गया है. जिसके मद्देनजर NBW में वांछित 14 अभियुक्तों को बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपने नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.

” इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी ”

  1. भोला गोंड़ पुत्र स्व0 सरल गोंड़ नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया .
  2. रामदत्त गोंड़ पुत्र स्व0 राम प्रवेश गोंड़ नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया .
  3. अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 केदार सिंह नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया.
  4. मुन्ना प्रसाद पुत्र सुदर्शन गोंड़ नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया .
  5. अंजनी सिंह पुत्र राम नारायण सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  6. नरेश पुत्र अर्जुन नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  7. राजेश राम पुत्र हंशनाथ नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  8. शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामदेव सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  9. चन्दन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  10. नरेन्द्र सिंह पुत्र रामनाथ सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  11. बब्बन साहनी पुत्र परमेश्वर साहनी नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  12. नमो ठाकुर पुत्र लल्लू ठाकुर नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  13. शैफुद्दीन अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .
  14. शूभलाल पुत्र सहदेव नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया .

बाँसडीह कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने साफ शब्दों में क्षेत्र के लोगों से कहा कि क्षेत्र के अराजक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है. उन्होंने कहा कि आम जन से अपील है कि कोरोना की वजह से मतदाता सामाजिक दूरी का ध्यान रखेंगे और बिना मास्क के मतदान स्थल पर कोई नहीं रहेगा. क्षेत्र में किसी प्रकार का अगर उपद्रवी उपद्रव करने की कोशिश करेंगे तो सख्ती से पुलिस पेश आयेगी. हालांकि ऐसे तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है. कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने कहा कि लाइसेंसी हथियार जिनके पास है उसे हर हाल में सुरक्षित जमाकर कर कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया जाय.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)