छपरा-बलिया-वाराणसी रेल खंड पर चलेगा निर्माण कार्य,  ट्रेनों के बदले मार्ग

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी. रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के शहबाज कुली-गाजीपुर सिटी रेल खंड पर स्थित समपार सं. 03 पर 13 अप्रैल को तथा समपार सं. 26 पर 27 अप्रैल को, कटका-माधोसिंह रेल खंड पर स्थित समपार सं. 25 पर 19 अप्रैल, 2021 को एवं कादीपुर-सारनाथ रेल खंड पर स्थित समपार सं. 15 पर 22 अप्रैल को सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु यातायात ब्लॉक दिया जायेगा. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इसके फलस्वरूप गाड़ियों का संचालन मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं री-शिड्यूलिंग कर किया जायेगा.

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 एवं 26 अप्रैल को चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– सीतामढ़ी से 19 अप्रैल को चलने वाली 04005 सीतामगढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

– दानापुर से 19 अप्रैल को चलने वाली 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

– दुर्ग से 21 अप्रैल को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

 

शार्ट टर्मिनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन

 

– भटनी से 22 अप्रैल को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी औंड़िहार से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

– वाराणसी सिटी से 22 अप्रैल को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. से चलायी जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी से औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. से 21 अप्रैल को चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ जंक्षन में शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

– वाराणसी सिटी से 22 अप्रैल को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– प्रयागराज रामबाग से 22 अप्रैल को चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– मऊ से 22 अप्रैल को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलायी जायेगी. यह गाड़ी मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

री-शिड्यूलिंग

– 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी 13 एवं 27 अप्रैल को औंड़िहार से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

– 02334 प्रयागराज-रामबाग विशेष गाड़ी 19 अप्रैल को प्रयागराज जं. से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

– 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी 22 अप्रैल को वाराणसी सिटी से 130 मिनट विलनम्ब से चलायी जायेगी.