बैरिया क्षेत्र में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, जांच में 23 लोग मिले पॉजिटिव

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया,बलिया. कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. बैरिया तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा और मुरलीछपरा के अलावा 2 सचल टीमों ने एंटीजन जांच किया जिसमें 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में पीएचसी कोटवा, मुरलीछपरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अलावा 2 टीम द्वारा कोरोना के लिए की गई एंटीजन जांच में बैरिया में एक 35 वर्षीय महिला, सियरहिया में एक 45 वर्षीय पुरुष, तालिबपुर में 35 वर्षीय महिला, चांदपुर में 40 वर्षीय महिला, बलिहार में एक 27 वर्षीय महिला तथा एक 6 वर्षीय बालिका, भगवानपुर में एक 23 वर्षीय महिला तथा 25 वर्षीय पुरुष, टोला फखरूराय में एक 65 वर्षीय पुरुष तथा 60 वर्षीय महिला, दलजीत टोला में एक 25 वर्षीय महिला तथा 22 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए.

 

 

दोकटी में 13 वर्षीय किशोरी एवं 51 वर्षीय पुरुष तथा दलजीत टोला में 30 वर्षीय महिला 42 वर्षीय पुरुष तथा 26 वर्षीय पुरुष के अलावा टोला शिवराय में कुल 4 लोग जिनमें 25 वर्षीय, 28 वर्षीय महिला, 8 वर्षीय बालिका तथा 50 वर्षीय पुरुष एवं सिमरिया में 60 वर्षीय पुरुष तथा मुरली छपरा में 32 वर्षीय पुरुष एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कराकर उनके सम्पर्क में आए लोगों की हिस्ट्री तैयार की जा रही है

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)