बांसडीह के दिवाकरपुर गांव में आग से दो दर्जन झोपड़े जले, लाखों रुपए का सामान जला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह,बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हरदत्तपुर के निकट दिवाकर पुर गांव में रविवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग दो दर्जन रिहायशी झोपड़े जल गए. इनमें लाखों का सामान जल कर हुआ राख हो गया. आग की लपटें देख बस्ती में हाहाकार मच गया. ग्रामीणों ने ट्यूबवेल व अन्य साधनों से किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

विवार दोपहर लगभग 2 बजे दिवाकरपुर निवासी विजय शंकर राजभर के घर से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हुई और देखते-देखते आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग से घर मे रखा एक गैस सिलेंडर भी फट गया जिसे आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करना पड़ा.

आग से दिवाकरपुर निवासी धर्मेन्द्र राजभर, शिवकुमार, विजय शंकर, दयाशंकर, झाबर, अजय राजभर, विनोद राजभर, संजय सहित अन्य लोगो के झोपड़े भी जल गए. आग से घर मे रखा आनाज, कपड़ा, बर्तन एवम गृहस्थी के समान जल गए. विजय शंकर राजभर के पुत्र व पुत्री का शादी मई होने वाली थी जिसके लिए तैयारी की जा रही थी और काफी सारा सामान खरीद लिया गया था वह आग में जल गया. आग लगने से 5 थान सोने के गहने व लगभग 40 हजार रुपया भी जल गया.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)