यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, नोट कर लें कहां किस तारीख को होगा मतदान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई है और चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि मतदान चार चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को, दूसरे चरण मतदान 19 अप्रैल को, तीसरे चरण मतदान 26 अप्रैल को और चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरण की मतगणना 2 मई को होगी. बलिया में मतदान की तारीख जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें.

पहले चरण के लिए नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल तक, दूसरे चरण का नामांकन 7 और 8 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण के लिए नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा. चौथे चरण के लिए नामांकन 17-18 अप्रैल को होगा.

 

 

पहले चरण में गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी,महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, और भदोही में मतदान होगा.

 

दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में मतदान होगा.

तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में मतदान होगा.

 

चौथे चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा,कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में मतदान होगा.

 

 

सीतापुर की 3, बहराइच की 1 और गोंडा की 9 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा. सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा. 2 मई को मतगणना होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है.