बैरिया में 242 वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनने के लिए दिए गए 10-10 हजार रुपए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया,बलिया. आदर्श नगर पंचायत बैरिया के प्रांगण में प्रदेश सरकार के ‘चार साल बेहद कमाल’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 557 स्ट्रीट वेंडर्स लक्ष्य के सापेक्ष 242 स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनने के लिए 10-10 हजार रुपये देने के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. सरकार के ‘चार साल कमाल कार्यक्रम’ के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने मोदी व योगी सरकार को गांवों, किसानों व मजदूरों का हितैषी बताया.

 

कन्हैया सिंह ने कहा कि पहले की सरकारें किसानों,पशुपालकों के बारे में नही सोचती थी,लेकिन योगीजी की सरकार ने पशुओं को रखने के लिए पशु शेड बनवाने के लिए प्रति पशुपालक 70 हजार रुपये दे रही है. इतना ही नही अब तो गोबर भी खरीदने की व्यवस्था किया जा रहा है. किसानों के उत्थान के लिए हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, मलचर, भूसा बनाने वाली मशीन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

 

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मनटन वर्मा ने कहा कि माइक्रो क्रेडिट स्कीम पीएम स्ट्रीट वेंडर्स जो फुटपाथ पर ठेला,खोमचे लगाकर किसी तरह परिवार की जीविका चलाते है उनके उत्थान के लिए कुल 557 वेंडर्स का लक्ष्य मिला था,जिसमे 413 वेंडर्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है उसके सापेक्ष 242 वेंडर्स को 10-10 हजार रुपये का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया है. यही नही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत 3082 लाभार्थियों के सापेक्ष 1825 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त,1118 लाभार्थियों को द्वितीय क़िस्त व 18 लाभार्थियों को तृतीय किस्त दे दिया गया है. जल्द ही शेष लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास का धन दिया जाएगा.

 

सरकार के ‘चार साल बेहद कमाल’ कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत सोनेलाल केसरी,मोतीलाल, ललपतिया देवी,शान्ति देवी,राजकुमार, कामेश्वर लाल,राजकुमारी गोड़ आदि को 10-10 हजार रुपये की स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया है. कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी,अधिशासी अधिकारी आसुतोष ओझा,शिवमंगल वर्मा,लिपिक आनन्द कुमार,सत्येन्द्र सिंह,अनन्त सिंह आदि उपस्थित रहे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)