आज बलिया में 34 और यूपी में 5,684 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया/लखनऊ। शनिवार को बलिया जिले में 34 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, जबकि दो की मौत की पुष्टि भी जिला प्रशासन ने अपने बुलेटिन में किया.

बलिया शहर के हरपुर नई बस्ती और गड़वार के अमडरिया गांव में कोरोना संक्रमित एक-एक वृद्ध की मौत की सूचना है. इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव केस 3772 और उपचारित केस 3146 है.

उधर, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,684 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 505 हो गई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,360 हो गई है.

यूपी में कुल 1,62,741 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कुल 3356 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 1,48,147 नमूनों की जांच हुई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि अब तक प्रदेश में 53,50,704 नमूनों की जांच हो चुकी है.

21 सितंबर से धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों को इजाजत बशर्ते 100 से ज्यादा लोग न हों शामिल

अनलॉक-4 के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस, 30 सितंबर तक रहेगी प्रभावी

एक सितंबर से पूरे देश में अनलॉक 4.0 की शुरुआत

इसी क्रम में करोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बाद अनलॉक का तीसरा चरण कल खत्म होने वाला है. एक सितंबर से पूरे देश में अनलॉक 4.0 की शुरुआत हो जाएगी. भारत सरकार ने अनलॉक 4.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दिया है.

भारत सरकार ने सात सितंबर मेट्रो को सरकार की ओर से जारी एसओपी का ख्याल रखते हुए चालू करने का निर्देश दिया है. सरकार ने फिलहाल 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. गाइड लाइन में कहा गया है कि एक सिस्टम के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी. यानी फिलहाल पहले की तरह मेट्रो में भीड़ होगी. इसके लिए एक सिस्टम बनेगा. इसके अलावा जो ओपन एयर थिएटर्स हैं वो भी 21 सितंबर 2020 से खोल दिए जाएंगे.