सोमवार को 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस, बलिया में कुल संक्रमित 1429

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। सोमवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1429 हो गई है. उधर, बैरिया तहसील क्षेत्र के रानीगंज, बैरिया, लालगंज, दोकटी और शिवनटोला के बाजारों का खुलने के समय में एसडीएम बैरिया ने आंशिक परिवर्तन किया है. इसी क्रम में जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर वापस लौटे डॉ. आरएन उपाध्याय का सोमवार को डाक्टरों ने भव्य स्वागत किया.

सोमवार को नए 46 मरीजों में हनुमानगंज ब्लाक के 13, शहरी क्षेत्र के आठ, मनियर ब्लाक के छह, पंदह और बेलहरी के चार-चार, गड़वार और नगरा के दो-दो, दुबहड़ के तीन, चिलकहर और बैरिया में एक-एक केस मिले हैं.

सोमवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 38 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए. अब तक जिले में 699 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कुल 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. फिलहाल जिले में 714 एक्टिव केस हैं. फिलहाल जिले में 142+11 कंटेनमेंट जोन हैं. सोमवार को घोषित नए कंटेनमेंट जोन में 5 बांसडीह तहसील में, 4 सदर तहसील में और 2 रसड़ा तहसील में हैं.

मंगलवार से बैरिया क्षेत्र के सभी बाजारों की दुकानें सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगी. शनिवार और रविवार को नियमानुसार प्रतिबंध रहेगा. उपजिलाधिकारी बैरिया सुरेश कुमार पाल ने बताया कि रानीगंज, बैरिया, लालगंज, दोकटी, मधुबनी, टोला शिवनराय आदि बाजारों की फल, सब्जी, दूध, किराना, कपड़ा, मेडिकल सहित अन्य दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक दिन में नौ घंटे के लिए खुलेंगी. दुकानदारों को मास्क लगाना व सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी होगा. दुकानों के आगे स्वयं बैरिकेडिग करनी होगी, ताकि सामाजिक दूरी का पालन संभव हो सके. ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उधर, कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ्य होकर जिला अस्पताल लौटे डॉ. आरएन उपाध्याय का सोमवार को डॉक्टरों ने भव्य स्वागत किया. उनका उपचार मेडिकल कालेज आजमगढ़ किया गया. उन्होंने क्वारंटाइन अवधि पूरा कर अपना काम शुरू कर दिया.

वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरएन उपाध्याय सोमवार को स्वस्थ होकर जिला अस्पताल में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिए. इससे पहले अस्पताल के ही अशोक सिंह भी कोरोना के चपेट में आ गए थे. जिन्हें एल वन अस्पताल बसंतपुर में भर्ती किया गया था. वह भी स्वस्थ होकर अपना कार्य भार ग्रहण कर चुके हैं. इस मौके पर सीएमएस डॉ. बीपी सिंह, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. एके स्वर्णकार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. आरडी राम आदि मौजूद रहे.