सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसडा : क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में नव सवेरा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरष्कृत किया गया. इस दौरान शिक्षा उन्नयन गोष्ठी भी आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूलो के 700 बच्चों ने भाग लिया.

कक्षा 3 से 12 तक कक्षाओं में विकास राजभर, सत्यम यादव, शैलेन्द्र यादव, अनुष्का गुप्ता, रचना निषाद, भुवाल साहनी, आशीष कुमार यादव, अमन शर्मा, आरती यादव, धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर प्रथम रहे.

वहीं,द्वितीय स्थान पर आयुष तिवारी, रिया राव, श्रेयांस सिह, प्रियांजली यादव, अर्चना शर्मा, गरिमा यादव, खुश्बू निषाद, आयुष चौधरी, फैयाज अहमद, भरत साहनी, प्रीति शर्मा, सौरभ गुप्ता, विश्वजीत कुमार, अभिषेक शर्मा रहे.

तीसरे स्थान पर अर्पित शर्मा, शौर्य कुमार पाल, गुंजन निषाद, शिवम कुमार,श्रेया कुमारी, रिया यादव, आशीष यादव, सत्यम ठाकुर, अमित यादव, अंकित शर्मा, खुशी, आदित्य यादव, प्रमोद कुमार निषाद, प्रवीण कुमार रहे. प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को सम्मानित किया गया.

गोष्ठी में भाग लेते हुये शिक्षाविद डा. विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर घर, समाज और देश की कल्पना की जा सकती है. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की शिक्षाशास्त्र टापर और गोल्ड मेडलिस्ट रेशमा परवीन ने कहा कि शिक्षा के बिना हम अपने जीवन को साकार नहीं कर सकते.

प्रवक्ता बालचंद राम जी ने कहा कि शिक्षा ही मानव समाज और पशु समाज में अंतर करता है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर जैनेन्द्र पाण्ड़ेय ने कहा कि देश में अशिक्षा के कारण ही तमाम कुरीतियां हैं.

समाज सेवी सियाराम यादव ने हर अभिभावकों को शिक्षा के प्रतित जागरूक होने का आह्वान किया. कार्यक्रम के संयोजक सूर्यकान्त यादव ने कहा कि संस्था का मकसद ऐसी प्रतियोगिता और शिक्षा गोष्ठी आयोजित कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

इस मौके पर हरेराम निषाद, घोसी युवा कांग्रेस प्रभारी रूपेश चौबे, जावेद अंसारी, संतोष निषाद, विनोद खरवार, तेजबहादुर राम आदि मौजूद थे. संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मसूद आलम अंसारी ने किया।