UPTET 2019 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 22 को

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी- 2019 जनपद स्तर पर प्रथम पाली में कुल 26 परीक्षा केंद्रों एवं द्वितीय पाली में कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा करायी जायेगी. जनपद में 22 दिसंबर को प्राथमिक स्तर (कक्षा-5) प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कुल-26 परीक्षा केंद्र पर तथा प्राथमिक स्तर (कक्षा-8) अपराह्न 02:30 बजे से शाम 05 बजे तक कुल-11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.        

अपर जिला मजिस्ट्रेट रामआसरे ने बताया है कि जनपद में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू है. जिसमें 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट मशीन की दुकानें, कॉमन सर्विस सेंटर, जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे आदि उक्त अवधि को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजे तक बंद रहेंगे. परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, नोटबुक, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स/डिवाइस या अन्य कोई ऐसी सामग्री जिससे परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो, लेकर न तो आएगा, और न ही परीक्षा केंद्र में बैठेंगे. परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है. केंद्र व व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ऐसा मोबाइल फोन ले जा सकते हैं जो सामान्य कीपैड वाला, कैमरा रहित फोन हो और स्मार्टफोन की श्रेणी में न आता हो. उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा.

स्कूटनी में मिला 1228 संदेहास्पद डाटा, शिक्षण संस्थाएं 21 तक जरूरी अभिलेखों सहित उपलब्ध कराएं आख्या

बलिया। वर्ष 2019-20 पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10 के छात्रों की छात्रवृत्ति डाटा का स्कूटनी लखनऊ एनआईसी से कर लिया गया है. पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति में कक्षा 9-10 में कुल 31817 छात्रों का डाटा संस्था/विद्यलयों द्वारा अग्रसारित किया गया था, जिसमें स्कुटनी के बाद शुद्व डाटा 29947 तथा संदेहास्पद डाटा 1228 प्राप्त हुआ है. प्रभारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संत कुमार ने बताया कि संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर सुधार के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. संस्था को अपने लॉगिन से प्रिन्ट आउट निकाल कर छात्र/छात्राओं से वांछित अभिलेख प्राप्त करें और आख्या सहित जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से सम्बन्धित विभाग को 21 दिसम्बर तक उपलब्ध कराना होगा. इसके बाद जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के निर्णय के अनुसार, छात्रवृत्ति आवेदन निरस्त अथवा स्वीकृत किया जायेगा.

दो दिवसीय दौरे पर 20 को जिले में आएंगी मंडलायुक्त

बलिया। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी 20 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में आ रही हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 20 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज मंडल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद 11:30 बजे अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड का निरीक्षण करेंगी. दोपहर 12:30 बजे नगरपालिका परिषद के किसी एक वार्ड का निरीक्षण करने के बाद 3 बजे जनपद के किसी गांव में आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी. अगले दिन 21 दिसंबर को सुबह 09:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगी. उसके बाद दोपहर 2 बजे दो बड़ी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगी.