जानिये, कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला के लिए मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सीवान: कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के छोटे-छोटे स्टेशनों पर ठहराव निश्चित किये गये हैं.

रेलवे द्वारा बताया गया है कि मऊ- बलिया रेलखंड में मेल-एक्सप्रेस के ठहराव निम्नलिखित हैं:

ट्रेन संख्या -19045 सुरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का सोमवार 11 नवम्बर को रतनपुरा ओर चिल्कहर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.

ट्रेन संख्या -15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का 11 नवम्बर को रजमलपुर, संवरी और जिगनीखास हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.

ट्रेन संख्या-15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस का मंगलवार 12 नवम्बर को सभी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.

ट्रेन संख्या -19046 छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मंगलवार 12 नवम्बर को फेफना, चिल्कहर और रतनपुरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.

ट्रेन संख्या -15232 गोंदिया-बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का सोमवार 11 नवम्बर को हबाजकुली, युसुफपुर, ढ़ोंढाडीह, करीमुद्दीनपुर, ताजपुर डेहमा और चितबड़ागांव स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.

ट्रेन संख्या-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस दरभंगा पवन एक्सप्रेस का सोमवार 11 नवम्बर को ढ़ोंढाडीह, करीमुद्दीनपुर,ताजपुर डेहमा, चितबड़ागांव एवं फेफना स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.

ट्रेन संख्या -15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को सोमवार 11 नवम्बर को ताजपुर डेहमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा.

ट्रेन संख्या -15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का मंगलवार 12 नवम्बर को ताजपुरडेहमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा.(तस्वीर प्रतीकात्मक है.)