तीन लड़कों की घाघरा नदी में डूबने से मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • मूर्ति विसर्जन करने गये लड़कों में छह डूबे थे नदी में, तीन बचा लिये गये

सिकन्दरपुर : मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के लिए घाघरा नदी में गये लड़कों में से तीन लड़कों की नदी में डूबने से मौत हो गयी. उधर, भीमपुरा थाना क्षेत्र के चरौवां ग्रामसभा अंतर्गत रामगढ़ ताल में बुधवार को नहाने गए आदित्य यादव (13) की डूबने से मौत हो गई.

खबर है कि मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए बुधवार की शाम बंशी बाजार से ट्राली पर लादकर कुछ युवक आ रहे थे. हालांकि बीच में प्रशासन ने आगे- आगे ट्राली ले जाने के लिए मना किया. इसके बावजूद किसी तरीके से युवक ट्राली को आगे लेकर चले गए. वहीं जब गांव वालों ने ट्राली आगे ले जाते हुए देखा तो उन्होंने भी रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक किसी की नहीं सुने.

इस दौरान ट्राली खड़ा करके मूर्ति को लेकर युवक पानी में उतर गए. तब तक मूर्ति के नीचे आने से रोशन गुप्ता (16) पुत्र भरत गुप्ता निवासी बंसीबाजार, मूर्तिकार नवीन प्रजापति का 18 वर्षीय पुत्र मोनू प्रजापति व लालू (25) पुत्र बेचन निवासी बंसीबाजार मूर्ति को हाथ पर टांग करके पानी में लेकर गए. तभी मूर्ति असंतुलित हो गई और पलट गई. इसके नीचे तीनों दब गए.

हालांकि अगल-बगल के अन्य युवक भी नीचे दबे थे, तभी कुछ गांव वालों की नजर उन पर पड़ी और दौड़कर किसी तरीके से अन्य युवकों को बाहर निकाला, जबकि नीचे गहरे पानी में दब जाने के कारण वे तीनों डूब गए. डूबने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन सहित पूरा गांव उमड़ पड़ा और किसी तरीके से खोजबीन शुरू किया.

करीब 15 से 20 मिनट के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक तीनों की मृत्यु हो चुकी थी. मौके पर अपने हमराहियों सहित पहुंचे एसएचओ बाल मुकुंद मिश्रा ने तत्काल तीनों के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया.