‘एक दीप शहीदों के नाम’ पर शहीदों के घर जलाये दीप

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

चिलकहर से गोपीनाथ चौबे की रिपोर्ट

‘एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के तहत विधान सभा क्षेत्र रसड़ा में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर जवानों के घर जाकर और स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान करने वालों के स्मारकों पर दीप जलाकर उन्हें नमन किया.

दीपावली पर जिला महामंत्री रजनीश कुमार चौबे के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण देने वाले नसरथपुर निवासी शहीद शशिकांत पाण्डेय और सिसवार निवासी शहीद हेमन्त पाण्डेय के घर पहुंचे. उन्होंने ‘अमर शहीद जिन्दाबाद’ के नारे के साथ दीप जलाकर उन्हें नमन किया.

वहीं, गोपालपुर स्थित महान क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद, शहीद-ए-आजम भगत सिह, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर दीप जलाये. युगपुरुष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में निर्मित ‘स्मृति प्रकाश स्तम्भ’ पर रात को दीप जला श्रद्धांजलि दी.

चौबे ने कहा कि इन देशभक्तों ने हमें आजादी दिलाई थी. वहीं जाड़ा गर्मी की परवाह न कर देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले वीर जवानों के कारण हम उत्सव मनाते हैं. दीपावली में ऐसे देशभक्तों के नाम एक-एक दीप जलाना हमारा परम कर्तव्य है.

शहीदों को नमन करने वालों में मंजीत कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष भाजपा रसड़ा, धनंजय पाण्डेय, इन्द्रजीत सिह, हरिओम श्रीवास्तव, विजेन्द्र चौहान, सिद्ध नाथ सिंह शामिल थे. वहीं, मनोहर लाल श्रीवास्तव, पतरू चौबे, वृजेश चौबे, बबलू राजभर, विजय कनौजिया आदि के साथ रात में शहीद स्मारको पर दीप प्रज्वलित उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.