डा० पाठक के नेतृत्व में 11 शिक्षकों का दल बोधगया रवाना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया: बिहार एवं झारखण्ड भूगोल परिषद के तत्वावधान में 12 और 13 अक्टूबर को मगध विश्वविद्यालय बोधगया में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए बलिया के विभिन्न कालेजों के भूगोल शिक्षक अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दूबेछपरा के पूर्व प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक के नेतृत्व में बोधगया जा रहे हैं.

इनमें कुंवर सिंह पीजी कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डा० अशोक कुमार सिंह और डा० सुनील कुमार चतुर्वेदी, अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज के डा० सुनील कुमार ओझा, किसान पीजी कालेज रक्सा, रतसड़ के डा० राजीव सिंह, डा० संतोष राम, डा० बृPजेश मिश्र, डा० अखिलेश तिवारी, डा० ऋषिकेश तिवारी, डा० प्रशांत पाण्डेय, डा० शम्भू नाथ यादव, उमेश यादव, आकांक्षा सिंह एवं सुधा चौरसिया जा रहे हैं.

ये प्रतिभागी बलिया जनपद और निकटवर्ती जनपदों की विकासजन्य और कृषि समस्याएं संबंधी तथ्यों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे.