पंचायत चुनाव का भी असर दिखा मुहर्रम के जुलूस में

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया: मातमी त्योहार मुहर्रम के मौके पर पंचायत चुनाव का असर भी देखा गया. पंचायत चुनाव में संभावित प्रधान पद के प्रत्याशी ताजिया जुलूस में हरी पगड़ी बांधकर अगवानी करते दिखे.

क्षेत्र में हिंदू पर्व दशहरा में निकलने वाले जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग भी भाग लेते हैं, और ताजिया जुलूस में हिंदू समुदाय की महिलाएं ताजिया को “दाहा बाबा” कह कर ताजिया के सामने जल गिरातीं हैं. पुरुष ताजिया को कंधा देते हैं.

इस बार बैरिया तहसील क्षेत्र के बैरिया थाना अंतर्गत मधुबनी, रानीगंज, कोटवां, भीखाछपरा, बैरिया, करमानपुर, सोनबरसा, चांदपुर, भरतछपरा 34 स्थानों से ताजिया जुलूस निकला. दोकटी थाना क्षेत्र के चिरंजी छपरा, बेचन छपरा, लालगंज आदि 11 स्थानों से ताजिया जुलूस निकल कर सार्वजनिक स्थानों पर रुक कर लाठी, तलवारबाजी का प्रदर्शन करते हुए कर्बला में दफन किया गया.

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और जुलूस के साथ चले. बैरिया व दोकटी थानाध्यक्ष तथा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र में मुस्तैद दिखे. इस बार निकलने वाले ताजिया पहले से बेहतर दिखे. ताजिया जुलूस में लहराते तिरंगा खास आकर्षण के केंद्र रहे.