कानपुर में बिल्डिंग की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आईआईटी कैंपस के अंदर निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई. दीवार की चपेट में आने से कई मजदूर घायल हो गए. जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने आनन फानन में सभी घायल मजदूरों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित आईआईटी कानपुर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था. लगभग 15 फीट की गहराई पर बेसमेंट की दीवार खड़ी की जा रही थी. इसी दौरान निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार के नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए. सभी घायल मजदूरों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की मौत हो गई. इस हादसे में महिला मजदूर पिंकी, मनी और रॉबिन की मौत हो गई है. मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले थे. पवित्र और एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटे हुए हैं.

Three labourers dead as wall of under construction building collapses in IIT-Kanpur. Three labourers including two women were killed on Thursday when a portion of a wall at an under construction building in the Indian Institute of Technology Kanpur collapsed and fell on them, police said. The labourers were at the construction site of the Earth Science Department building of the IIT when the incident occurred.