खड़ी ट्रक से टकटाई बोलेरो, तीन की मौत, पांच घायल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थानान्तर्गत तुर्तीपार रेगुलेटर के पास शुक्रवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो जाकर भिड़ गई. दुर्घटना में राहुल पांडेय उर्फ विजय शंकर (40 वर्ष), सीताराम सिंह (65 वर्ष) व श्रीकांत पांडेय (65 वर्ष) की मौत हो गई. तीनों देवरिया जनपद के तकिया धरहरा निवासी हैं. बोलेरो में चालक समेत नौ लोग सवार थे, जो तकिया धरहरा के ही पप्पू सिंह की पुत्री का तिलक लेकर रसड़ा के नींबू कबीरपुर गांव आए थे और वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस देवरिया जा रहे थे.

बोलेरो की ट्रक से टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. गहरी नींद में सो रहे आसपास के लोग वाहन में फंसे घायलों की मदद के लिए दौड़े. हादसे के बाद मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने सभी घायलों को सीयर सीएचसी पहुंचाया. जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 52 एआर 5932 से तिलक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बलिया जनपद के रसड़ा तहसील के नेनुआ कबीरपुरा आए थे. जहां से तिलक चढ़ाने के बाद आधी रात को वापस घर जा रहे थे. इस बीच घटना के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया. जबकि अगली सीट पर बैठे राहुल पांडेय उर्फ विजय शंकर (40) व सीताराम सिंह (65) की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पुष्टि देर रात सीयर सीएचसी के चिकित्सकों ने किया. गंभीर रुप से घायल श्रीकांत पांडेय (65), जोगिद्र सिंह (50), बिक्रम सिंह (63), भगवान सिंह (50) व श्रीराम सिंह (65), व्यासमणी शुक्ला (70) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में श्रीकांत पांडेय (65) की भी मौत हो गई. जबकि घायल जोगिद्र सिंह (50) को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.