पीजी काले दुबेछपरा के छात्रसंघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी का अपहरण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रामगढ़(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रामजी यादव ने थाने में तहरीर देकर यह आरोप लागाया है कि मेरे लड़के विशाल कुमार यादव को रविवार की देर शाम किसी ने भगवानपुर रामनगर मार्ग से अपहरण कर लिया है. पुलिस पिता की तहरीर लेने के बाद छात्र नेता विशाल कुमार यादव को खोजने में जुट गयी. जैसे ही छात्र नेता विशाल कुमार यादव की अपहरण की सूचना क्षेत्र में पहुँची छात्रों सहित ग्रामीणों में आक्रोश माहौल कायम हो गया.

http://https://youtu.be/A_K6rp7EcBs

रामनगर निवासी छात्र संघ के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विशाल कुमार यादव, अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबेछपरा से छात्रसंघ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. जिसके लिये वह गांव में घूम घूम कर अपने साथ पढ़ने वाले छात्रों से अपने पक्ष में समर्थन मांगने के लिए सम्पर्क कर रहा था. इसी बीच रविवार की देर शाम किसी ने विशाल कुमार यादव के घर अपहरण होने की सूचना दी. जिससे परिजनों हड़कंप मच गया, उसके बाद परिजनों में विशाल कुमार यादव से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. तब परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय दोकटी पुलिस को दी. पुत्र के अपहरण होने की सूचना के बाद पिता रामजी यादव सोमवार की सुबह 11 बजे अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबे छपरा गेट पर पहुँच कर धरने पर बैठ गए. इस दौरान छात्र नेताओं ने भी विशाल के पिता के साथ धरने पर बैठ गए और मांग करने लगे कि जब विशाल को सामने नही लाया जाता, तब तक चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दिया जाये.

http://https://youtu.be/hu37S2Ie8is

इसी बीच दोकटी थाने से पहुँचे एसआई बीपी पांडेय ने परिजनों को समझने बुझाने के साथ दोकटी थाने पर लेते गये. जिससे धरना मात्र आधे घंटे में समाप्त हो गया. महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप त्यागी, रोशन दुबे, सर्वजीत कनौजिया, अतुल मिश्र, विनय ठाकुर, हरि प्रसाद, राहुल यादव, विजय प्रताप यादव, आनंद सिंह, किशन ओझा आदि लोगों ने प्राचार्य गौरीशंकर द्विवेदी को पत्रक देकर चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की.