बाइक की चपेट में आए अधेड़ ने दम तोड़ा, ट्रैक्टर के धक्के से चार जख्मी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। सिकंदरपुर-मनियर मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर बुधवार को घायल अधेड़ ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. उधर, दोकटी थाना क्षेत्र में भुवाल छपरा चट्टी पर लाल बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर रसोईया सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सिकंदरपुर में मनियर मार्ग पर नई बस्ती चट्टी के समीप बुधवार की देर शाम बाइक के धक्के से बिजलीपुर गांव निवासी वशिष्ठ राजभर (66) की मौत हो गई. उनका डेरा पुरुषोत्तम पट्टी के समीप सड़क के किनारे है. शाम को किसी काम से कहीं जाने के लिए वह सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान मनियर की तरफ से आ रही बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वाले उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान गुरुवार भोर में उन्होंने दम तोड़ दिया.

उधर, दोकटी थाना क्षेत्र में भुवाल छपरा चट्टी पर लाल बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर रसोईया सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजा. वहीं तीन लोगों को स्थानीय प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा है. धक्का मार कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुदर्शन सिंह इंटर कॉलेज बहुआरा के पास रोककर सड़क जाम कर दिया. घंटों पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. जाम हटाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रही. जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि क्षेत्र में चल रहे लाल बालू के अवैध धंधे की वजह से ट्रैक्टरों से आए दिन दुर्घटना हो रही है. यह धंधा हर हाल में बंद होनी चाहिए. इसका लिखित आश्वासन प्रशासनिक अधिकारी दें. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अड़े रहे. इस घटना में रसोईया सोनी देवी (40) पत्नी स्व. बुआ गोंड, परमात्मा सिंह (59) रोहित व सोनू सिंह का 10 वर्षीय पुत्र दीपनाराय घायल हुए हैं. जाम स्थल पर क्षेत्राधिकारी बैरिया के अलावा बैरिया दोकटी पुलिस सहित भारी संख्या मे फोर्स तैनात थी.