यूपी यात्रा समन्वय समिति पहुंची सिकंदरपुर, हुआ भव्य स्वागत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर (बलिया)। यूपी यात्रा समन्वय समिति के तत्वधान में यूपी में संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत गांव-कस्बों के आंदोलनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए यूपी यात्रा के प्रथम चरण में समन्वय समिति स्थानीय सिकंदरपुर में पहुंची. जिसका जोरदार स्वागत शगुन मैरेज हाल में लोगों ने किया. पहला चरण 30 अगस्त से लखनऊ से प्रारंभ होकर सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ होते हुए बलिया के सिकंदरपुर में पहुंचा. इस दौरान समन्वय समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया और अपना भारत बनाने के लिए नौजवानों, किसानों, महिलाओं को आगे आने की बात कही. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईजी एसआर दारापुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की आत्मा, सामाजिक न्याय, देश की एकता, जीने का अधिकार, आरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानी, रोजगार, सच कहने की आजादी, हक़-इंसाफ़ की आवाज़, अदालती दस्तूर और लोकतंत्र की बुनियाद एक संगठित भीड़ के हमले से खतरे में है. इस संगठित हमले को सामूहिक चेतना कहकर उकसाया जा रहा है. जो संविधान और उसके मूल्यों के खिलाफ है. लोगों से अपील किया कि यह खतरे का सायरन है. यह हालात की मांग है कि हम न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाएं. साझा अभियानों में उतरें और अपना भारत का निर्माण करें. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जुलेखा जमीन, रिहाई मंच के महासचिव रामजी यादव, बलवंत यादव, फहीम, धीरज राजभर, इमरान खान, रोहित कुमार, ताराचंद, इरफान, अभय वर्मा, फरहान अहमद आदि ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता मुख्तार अहमद व संचालन निशांत राज ने किया. अंत में आयोजक इमरान अहमद ने सबका आभार व्यक्त किया.