उपचुनाव में विद्यावती देवी प्रधान व शिवकुमारी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पिण्डहरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य व गोड़धपा ग्राम प्रधान पद के लिए हुआ उपचुनाव

बांसडीह(बलिया)। ब्लॉक के रिक्त क्षेत्र पंचायत पिण्डहरा के सदस्य व गोड़धपा ग्राम प्रधान के उपचुनाव में दोनों जगह दोनों पूर्व में जीते परिवार के ही सदस्यो ने जीत दर्ज की. क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे स्व सुरेश यादव की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इस पर इनकी पत्नी शिवकुमारी देवी व गोड़धपपा के प्रधान स्व राम लक्षन पटेल की मौत हृदयगति रुकने से हो गई थी. उनकी पत्नी बिद्यावती देवी ने रिक्त उप चुनाव लड़ा. पिण्डहरा में क्षेत्र पंचायत के सदस्य शिवकुमारी देवी को 378 मत और बीरबल राजभर को 276 मत व अबैध में 25 मत प्राप्त हुआ था. इसमे शिवकुमारी देवी ने अपने प्रतिद्वंदी बीरबल राजभर को 101 मतो से हराकर अपने पति की सीट को बरकरार रखा. वही घोड़धप्पा ग्राम प्रधान के हुए उपचुनाव में उम्मीदवार बिद्यावती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सज्जन तिवारी को 45 मत से हराया. जिसमे बिद्यावती देवी को 225 मत, सज्जन तिवारी को 180 मत, मुन्ना चौहान को 141 मत मिले. 10 मत अवैध थे. इस तरह बिद्यावती देवी ने अपने पति की सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही. दोनों बिजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी संतोष कुमार ने प्रमाणपत्र दिया.
उपजिलाधिकारी सन्त कुमार, तहसीलदार शिव सागर दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी नन्द लाल आदि अधिकारी मतगड़ना स्थल ब्लॉक परिसर में सुबह से ही डटे रहे.