रागिनी हत्याकांडः गड़वार व बिल्थरारोड में शोकसभा, केतकी व राजश्री पहुंची बजहां

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। ग्राम सभा गड़वार त्रिकालपुर मोड़ से शनिवार की  शाम 6:30 बजे से रागिनी हत्याकांड के विरोध में केंडिल मार्च निकाला गया. वहां विशाल कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में युवाओं ने बहन रागिनी के सम्मान में, युवा संघ मैदान में सरीखे गगनभेदी नारे लगाए.

https://youtu.be/1r-eZYbnbQ4

उधर, बिल्थरारोड में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय मंत्री व नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता की अगुवाई में शोक सभा कर रागिनी दुबे की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना किया गया.

https://youtu.be/hIXAtrAwlQ8

पीड़ित परिवार से मिलने वालों का तांता लगा, केतकी सिंह भी पहुंची

बांसडीहरोड। पीड़ित परिवार से महिला नेता केतकी सिंह पहुंचीं. रागिनी के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार से मिलकर बाहर निकलते समय भाजपा नेत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर प्रयास किया जाएगा. घटना के संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी.

मानवाधिकार टीम भी धमकी

बांसडीहरोड। रागिनी के परिवार से मिलने वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष प्रियंवदा सिंह व मानवाधिकार फाउंडेशन के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री बसंत पहुंचीं. रागिनी के माता पिता से मुलाकात कर महिला नेत्रियों ने उनकी पीड़ा जानी. साथ ही उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा

बांसडीहरोड। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राना खातून, ललिता सुशीला शर्मा आदि के साथ महिलाओं का प्रतिनिधि मंडल रागिनी के परिवार से मुलाकात करने पहुंचा. साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. सभी ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.