15 अगस्त तक हर हाल में बिजली संकट से ओझवलिया को मिले मुक्ति – भरत सिंह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षक व चपरासी की तैनाती का दिये निर्देश

बलिया/दुबहड़। सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में जर्जर विद्युत तार, खम्भों को बदलने एवं दो ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि तथा दो अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित कराने के लिए सांसद भरत सिंह ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को आवास विकास कॉलोनी स्थित कार्यालय पर बुलाकर 15 अगस्त तक हर हाल में कराने का निर्देश दिया.

इसके लिए ग्राम प्रधान प्रधान विनोद कुमार दुबे एवं आचार्य पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी के आग्रह पर सांसद भरत सिंह ने ओझवलिया में 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि कर 100 केवीए एवं एक अतिरिक्त 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ओझवलिया के पुरवा डमरछपरा में 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कर 63 केवीए तथा आर्त्त दुबे के छपरा में 25 केवीए का अतिरिक्त ट्रासफॉर्मर लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में बिजली की समुचित व्यवस्था का काम 15 अगस्त तक किसी भी कीमत पर पूरा हो जाना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय. इसमें धन की कमी आड़े नहीं आयेगी. सांसद आदर्श ग्राम के प्रभारी कमलेश पाण्डेय एवं प्रमोद पांडेय के आग्रह पर सांसद भरत सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओझवलिया में एक साइंस टीचर एवं चपरासी की नियुक्ति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया.