बैरिया पुलिस ने बिहार ले जाई जा रही 506 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को दोपहर चांददियर पुलिस चौकी पर जांच के दौरान 12 चक्का ट्रक पर बिहार पूर्णिया के लिए जा रहे लगभग 40 लाख रुपए मूल्य की 506 पेटियों में भरी 6792 सीसी अंग्रेजी शराब पकड़ी है.

मुखबिर की सूचना पर कोतवाल बैरिया अविनाश सिंह उपनिरीक्षक रविंद्र यादव, विजयप्रताप, कांस्टेबल अतुल सिंह, भोला यादव, चंद्रजीत, सुदर्शन, योगेंद्र सिंह आदि चांद दियर चौकी पर बिहार जाने वाले व उधर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान बैरिया की तरफ से ही आ रही ट्रक नंबर पीबी 02 बीपी 9918 बिना रुके तेजी से बिहार की तरफ भागने लगी. पुलिस ने पीछा करके कुछ ही दूर आगे ट्रक को रोक लिया. ट्रक चालक प्रगट सिंह निवासी वासरके पो गुमानपुर थाना किरिन्दा जिला अमृतसर (पंजाब) ने पशु पराग का चालान दिखाया और पूर्णिया जाने की बात बताया.

पुलिस ट्रक के सामान की जांच करने लगी तो उसमे पशु पराग के बोरों मे गेहूं के डंठल के बीच मोहाली निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी थी. ट्रक को बैरिया थाने लाया गया और पेटियां उतरवा कर देखा गया तो 175 एमएल की शीशियों वाली 100 पेटी, 375 एमएल वाली 120 पेटी तथा 750 एमएल वाली 286 पेटी, जिसमे छोटी बड़ी कुल 6792 शीशी बरामद हुई. कोतवाल अविनाश सिंह ने बताया कि मोहाली की बनी शराब है. बाजार मे यह लगभग 40 लाख रुपये मूल्य का है. इस मामले में धारा 7/63, 419, 420, 467, 468, 471 अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. धारा 72 एक्साइज एक्ट हेतु जिलाधिकारी के यहाँ भी रिपोर्ट भेजी जा रही है.