अकीदत से अदा की गयी अलविदा जुमा की नमाज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा/बांसडीह/बिल्थरारोड (बलिया)| रसड़ा, बांसडीह, बिल्थरारोड व जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी मुस्लिमों ने अलविदा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अता की.

रसड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी बाबूराम, क्षेत्राधिकारी श्रीराम, कोतवाल जगदीश चन्द्र यादव भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर सहित मस्जिदों का भ्रमण करते रहे. अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न होने पर शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली. नगर के मुन्सफी मस्जिद पर हाफिज एनामुल हक़, हाज्जिन मस्जिद मौलाना अख्तर, करहानी सराय मस्जिद पर हाफिज अरमान, पुरानी मस्जिद एकबाल अहमद, पश्चिम मुहल्ला हाफिज हाशिम जब्बार बाबू मस्जिद पर हाफिज एकरामूल हक़, उत्तर पट्टी बाबू इलाही मस्जिद पर हसरत अली कोठी मस्जिद मौलाना हबीबुल रहमान मद्दू मुहल्ला में हाफिज नबी कौशर ने अलविदा का नमाज पढ़ाया. ग्रामीण अंचलों कोटवारी अमहर सरायभारती कोप जाम नागपुर रसड़ा बाहरी सहित दर्जनों गांवों में अकीदत के साथ अलविदा की नमाज पढ़ी गई. नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी, समाजसेवी राजेश जायसवाल, बनारसी प्रसाद वर्मा सहित राजेन्द्र प्रसाद ने नगर के मस्जिदों पर भ्रमण कर मुस्लिम भाइयो से मिलकर बधाई दिया.

बांसडीह प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र के आस पास के गावों में मुस्लिम बंधुओं ने अलविदा जुमा की नमाज अता की. बांसडीह नई मस्जिद, बांसडीह जामा मस्जिद में नमाज पढ़ी. पुलिस के तरफ हर तरफ शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था. क्षेत्र के सेमरी, केदारपुर, शकरपुरा, सुल्तानपुर, शिवरामपुर आदि जगहों पर भी मुस्लिम बंधुओं ने जुमे के दिन अलविदा की नमाज अदा की.
बिल्थरारोड प्रतिनिधि के अनुसार मुस्लिम बन्धुओं का पवित्र त्यौहार रमजान के अलविदा जुम्मे का नमाज शुक्रवार को नगर के जामा मस्जिद के समीप रेलवे स्टेशन रोड पर अदा किया. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. नमाज अदा करने तक आवागमन अवरुद्ध रहा. इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड सुनील श्रीवास्तव, सीओ रसड़ा श्रीराम, इंस्पेक्टर उभांव जयचन्द भारती व पुलिस तथा पीएसी के जवान और रोजेदारो के अलावा पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गप्ता, विनोद कुमार पप्पू , रुद्रप्रताप यादव आदि मौजूद रहे.