चांद दीयर व बैरिया जैसे चौकी-थानों में सीसी टीवी कैमरा लगेगा – एसपी बलिया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। तहसील परिसर में नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी कार्यालय व आवास का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के हाथों क्षेत्र के विद्वान पंडित बद्रीनाथ पाठक व ब्रजेश नरायण मिश्र के मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ. इसके बाद एसपी ने कार्यालय के प्रवेश द्वार का फीता काटने के बाद सर्व प्रथम कार्यालय में प्रवेश किया.

इस मौके पर एसपी ने कहा प्रदेश में पुलिस विभाग को हर तरह की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकी बिना देर किए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. सवालों के जबाब में सुजाता सिंह बोलीं, बैरिया चौकी नगर निगम बनवा सकता है, अन्य सुरेमनपुर जैसे चौकी के लिए पत्राचार किया जा रहा है. बैरिया चौकी पर एक पुलिसकर्मी की नियुक्ति के मामले में कहीं कि हमारे पास महज एक हजार पुलिस कर्मी हैं, जबकि चार हजार चाहिए.

अधिसिझुआ में दोहरे हत्याकांड के मामले में बोलीं. कि जल्द पता चल जाएगा कि कौन हत्या किया है, क्योंकि हत्या किया गया है. बोली कि बड़े अपराधी धन जी कुँवर जैसे अपराधी को पकड़ कर बहुत बड़ी सफलता हसिल किया गया है. जल पुलिस के रूप में एनडीआरएफ की नियुक्ति के लिए मैं पत्र लिखूंगी. बताईं, चांद दीयर व बैरिया जैसे चौकी थानों में सीसी टीवी कैमरा लगेगा, जो पुलिस कर्मियों या अन्य कोई भी गतविधियां हैं तो कैमरे में कैद हो जाएगा.

बोलीं, गलत करने वाले लोग  बख्शे नहीं जाएंगे. बलिया से अतिक्रमण हट गया है, उसी तरह हर जगह से हटाया जाएगा. कहीं अपराधियों के लिए हमारा तेवर हमेशा टेढ़ा रहेगा और अच्छे लोगो को सम्मान दिया जाएगा. उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयम्बक नाथ दूबे, एसएचओ बैरिया दीप कुमार, एसएचओ रेवती मनोज कुमार सिंह, एसएचओ दोकटी विजय कुमार सिंह, एसएचओ हल्दी संजय कुमार त्रिपाठी के अलावे बैरिया चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट