घोड़हरा ढाले पर मुठभेड़ के बाद पांच लुटेरे हत्थे चढ़े

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। पुलिस और स्वाट टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. घोड़हरा ढाले पर मुठभेड़ के बाद पांच अंतरजनपदीय लुटेरों को दबोचा गया. पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कहा कि पुलिस बदमाशों को काफी दिनों से तलाश रही थी. एसपी ने बताया कि बदमाश काफी दिनों से लूट, छिनौती की वारदातों तो अंजाम दे रहे थे. इनके खिलाफ जिले के साथ ही अन्य जनपदों में लूट के मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. 
सुजाता सिंह ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय और थानाध्यक्ष दुबहर विनीत राय की टीम को सूचना मिली कि दुबहर थाना क्षेत्र के घोड़हरा चट्टी पर कुछ बाइक लुटेरे पहुंचने वाले हैं. लुटेरों के  गिरोह को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. बताते हैं कि दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन बाइक के साथ एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, लूटी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर, चार कारतूस के साथ ही 17,320 नगद और मोबाइल बरामद किया. फेफना और सुखपुरा में महिलाओं से लूटे गए दो सोने का लॉकेट भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपी
  • धनजी कुवर उर्फ सुरेश पुत्र इन्द्रदेव सिंह निवासी सहतवार, थाना सहतवार, बलिया
  • अविनाश पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी राम दाहिनपुरम, थाना कोतवाली बलिया
  • प्रेम शंकर दूबे पुत्र सत्यदेव दूबे, निवासी किशुनीपुर, थाना दुबहड़, बलिया
  • अन्शु उर्फ टिंकू गोड़ पुत्र अनिल निवासी शंकरपुर, थाना बांसडीह रोड, बलिया
  • पवन तिवारी पुत्र शिव जी तिवारी, निवासी शंकरपुर, थाना बांसडीह रोड, बलिया

गिरफ्तार करने वाली टीम में रामाश्रय राय (प्रभारी स्वाट टीम बलिया), विनीत राय (थानाध्यक्ष दुबहड़), स्वाट टीम के कां0 राकेश कुमार यादव, अरुण यादव, विजय तिवारी, शहजाद जमा खां, आलोक सिंह, मनोज यादव, सर्विलांस टीम के कां0 शशि प्रताप सिंह, राकेश यादव, थाना दुबहड़ के कां. मनीष विश्वकर्मा, संदीप गिरि, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे.

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट