रसड़ा-बलिया मार्ग पर शव रख कर दिया जाम, प्रदर्शन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव में रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात चौहान बस्ती में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल उमेश चौहान (35) की वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह रसड़ा-बलिया मुख्य मार्ग पर गांव के सामने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. इससे बलिया मार्ग पर घंटों आवागमन ठप रहा. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जाम स्थल पर पहुंचे एसडीएम बाबू राम, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने मुआवजा देने व हमलावारों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इसे भी पढ़ें – 

मारपीट के दौरान उमेश चौहान को गंभीर चोटें आई थी. इसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रसड़ा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. वहां से वाराणसी से जाते समय बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसकी खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अगले दिन सुबह आक्रोशित जनता शव को लेकर सड़क पर उतर गई. गांव के सामने शव को सड़क पर यातायात बाधित कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाते ही एसडीएम समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. एसडीएम ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद मार्ग पर यातायात बहाल हो गए. इस मौके पर जनार्दन चौहान, यशपाल चौहान, रवींद्र, रवींद्र चहौन, बलेश्वरी देवी स्वामीनाथ तथा खुशी देवी आदि मौजूद थे.