नवागत थानाध्यक्ष ने की रानीगंज के व्यापारियों संग की परिचय बैठक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। स्थानीय थाने के नवागत प्रभारी दीप कुमार ने शुक्रवार को सर्राफा व्यवसायी, व्यापार मंडल रानीगंज बाजार के पदाधिकारियोके साथ बैठक कर व्यापरियो के साथ परिचय बैठक की. जिसमे व्यापारियों ने बाजार मे उत्पन्न होने वाली समस्याओ से थाना प्रभारी को अवगत कराया. थानाध्यक्ष ने समाधान का भरोसा दिया. व्यापारियो ने रानीगंज बाजार में सायं 7 बजे से 10 बजे तक पुलिस पुलिस कि गस्त बढ़ाने कि मांग किया. सुझाया कि रानीगंज बाजार के चौक व उसके आस पास अनधिकृत रूप ठेला खोमचा लगाने वालो पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि चौक के आस पास ठेला लगाने से बार बार जाम लगता हैं तथा इससे दुकानदारी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं. व्यापारी नेताओं का कहना था पुलिस कि सह पर ही चौक में ठेला लगता हैं.

व्यापरियो ने बाजार के भीतर सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे के बीच बाजार में सड़क के किनारे पिकप व ट्रको से मॉल लोड अनलोड करने पर रोक लगाने कि मांग किया. उनका कहना था कि दिन में सड़क के किनारे बड़े वाहनों के खड़े होने से जाम कि स्थिति पैदा होती हैं. व्यापारी नेताओं ने सड़क के दोनों ओर बेतरतीब दो पहिया खड़ा करने पर भी रोक लगाने कि मांग किया. हालाकि इस मांग के समय बैठक के कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि बाजार के बीचोबीच से गुजरने वाली सडक की पटरिया और नाली अतिक्रमित है. बाजार मे आने वाले ग्राहक अपने वाहन व मोटर सायकिले कहा खडा करें. सही व वैधानिक ढंग से बाजार को अतिक्रमण मुक्त भी कराया जाय. थानाध्यक्ष ने व्यापरियो को भरोसा दिया कि पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी.उन्होंने कहा कि अगर किसी असमाजिक तत्व द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा हो, या किसी भी प्रकार कि उन्हें परेशानी हैं. वे पुलिस को बेहिचक सूचना दे. पुलिस पूरी मुश्तैदी से अपनी काम करेगी. इस मौके पर भाजपा के जिलामन्त्री जयप्रकाश साहू, रोशन गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद केशरी,प्रेमचन्द सर्राफ, भृगु नाथ प्रसाद, जितेंद्र सराफ, छोटेलाल वर्मा, अमित केशरी, परमेश्वर तिवारी, अनिल सोनी, प्रेम चन्दन सराफ, संदेश सराफ, मनीष गुप्ता, त्रिलोकी सोनी, विद्याशंकर सराफ, शहबुदीन, त्रिलोकी केशरी सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे.