सांसद राजभर ने टटोली सीएचसी रसड़ा की नब्ज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)| सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अनेक जगहों पर सांसद हरि नारायण राजभर ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. क्षेत्र में  सांसद की हूटर की आवाज पूरे दिन गूंजती रही. निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर मातहतों पर जमकर भड़ास भी निकाली. कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर उपस्थिति पंजिका पर ही रिपोर्ट लगा दिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक महिला चिकित्सक एक स्टाफ नर्स सहित दो एलटी अनुपस्थित मिले. अस्पताल में व्याप्त दुर्दशा पर भड़क उठे. मरीजों ने भी कुत्ते काटने की सुई न होने तथा  दवा एवं सुई लगाने पर पैसा लिए जाने की शिकायत की. अस्पताल में गंदगी देख भड़क उठे. अधीक्षक के साथ साथ मौके से ही फोन पर वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में दुर्व्यवस्था पर जमकर खबर ली.

चिकित्साकर्मियों को तत्काल सुधर जाने का निर्देश दिया. सांसद ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी आर्या को पोषाहार में धांधली किए जाने पर फटकार लगाईं. तीन कर्मचारी सुपरवाइजर के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने का निर्देश दिया. कृषि प्रसार गेहू क्रय केन्द्र, सेन्ट मैरिज स्कूल के साथ साथ चीनी मिल स्थित वितरण गोदाम, त्रिपाठी चित्र स्थित वितरण गोदाम का निरीक्षण किए. जिसमे गोदाम प्रभारी भी अनुपस्थित मिले. उनके ऊपर भी कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर सुबाष चौहान, अंजनी तिवारी, संजय जायसवाल, गोपालजी सोनी, अनूप सिंह, देवेश तिवारी, एकबाल अहमद आदि उपस्थित रहे.