लाचार किसानों की आंखों के सामने धू धू कर जलती रही फसल, ढाई घंटे बाद पहुंचा दमकल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। तहसील क्षेत्र के उत्तरी दियराचल में रविवार को अग्निदेवता ने खूब ताण्डव मचाया. सैकड़ों किसानों के करीब 150 एकड़ से उपर गेहूं का फसल आग में जल कर खाक हो गया. किसान सर पीटते रहे, अपने से आग बुझाने के तमाम कोशिशों मे लाचार बने रहे, लेकिन सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड दस्ता ढाई घण्टा बिलम्ब से पहुचा. इसको लेकर किसान आक्रोशित है. मानगढ़ में अज्ञात कारणों से गेहूं के फसल में आग लग गई. आग लगते ही किसानों में अफरा तफरी मच गई. किसी ने तहसील प्रशासन व पुलिस को फायर ब्रिगेड के लिए फोन पर सूचना दी. उस सम हल्दी में फायर ब्रिगेड की गाड़ी बताई जा रही थी. आग में गेहूं का फसल जलता देख किसान रोते बिलखते व चिल्लाते रहे. किसान अपनी जान की परवाह किये बगैर आग बुझाने में लगे रहे.

ढाई घण्टे बाद फायर की गाड़ी पहुंची तब तक हरिनरायण, राधा मोहन यादव, कुंज बिहारी यादव, देवनरायन यादव, दीनानाथ यादव, ईश्वरदयल तिवारी, अखिलेश राय, राम तपेश्वर यादव, राजनाथ यादव, प्रेम नाथ यादव, सुधांशू तिवारी, दूधनाथ तिवारी, भूलन सहनी, राजा सहनी सहित सैकड़ों किसानों के 150 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. किसानों का कहना था कि समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गयी होती तो इतना नुकसान नहीं होता. मोके पर एसएचओ रेवती शशिमौली पांडेय मय फोर्स पहुचे. कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे.इस बाबत एसडीएम अवधेश कुमार मिश्र ने कहा आग से हुई नुकसान की समीक्षा करवाया जाएगा. किसानों की हुई नुकसान का भरपाई के लिए मंडी समिति को लिखा जायेगाय