शराब दुकान के विरोध में बैरिया में भी हल्ला बोल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। सरकारी देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान को लेकर आए दिन हंगामा हो रहा है. शनिवार को शाम लगभग चार बजे से बैरिया की शराब की दुकान डाकबंगला-भोजापुर मार्ग पर गुमटी मे खुली ही थी कि लोगो में सुगबुगाहट शुरू हो गयी. शाम सात बजे तक नये शराब की दुकान के पास सैकडों की संख्या मेॆ लोग पहुच गए और नारेबाजी करने लगे. विक्रेताओं के साथ कुछ लोग हाथापाई भी किए. लोगों का कहना था कि इस स्थान के इर्द-गिर्द चार-चार विद्यालय हैं. इस रास्ते महिलाओं का आना जाना है. पूरे बैरिया इलाके में यही शान्त इलाका व मार्ग है. यहाँ शराब की दुकान खोल कर यहां के वातावरण को खराब किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जायेगा.

हंगामें की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयंबक नाथ दुबे व थानाध्यक्ष बैरिया मौके पर पहुंचे. समझा बुझा कर लोगों को शान्त कराकर शराब की बिक्री बन्द कराने के बाद अगले दिन विक्रेताओं व आन्दोलित लोगों मे से पांच लोगों को थाने पर आकर अपना-अपना पक्ष रखने की बात कह कर भीड हटाये. ज्ञात रहे कि एक दिन पूर्व बैरिया के चम्पासती मुहल्ले मे भी इन्ही विक्रेताओं ने गुमटी मे दुकान खोली थी, तब कांग्रेस नेता पीयूष मिश्र के नेतृत्व मे सैकडों मुहल्लेवासियों ने घेराव कर दिया था. तब चौकी प्रभारी बैरिया ने किसी तरह माहौल को शान्त कराया और दूसरी जगह दुकान जाने का आश्वासन दिया था. कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आ जाने के बाद लोगों मे जागरूकता आयी है. लोग अपने इर्द-गिर्द शराब की दुकान खुलते ही हंगामा खडा कर दे रहे हैं, जबकि उपासना स्थल के बेहद करीब व भीडभाड वाले मुहल्ले में रानीगंज बाजार मे भागड नाला पुल के पास चल रही देशी व अंग्रेज़ी शराब की दुकान धडल्ले से चल रही है. शिकायतों के बावजूद पुलिस यहां किसी बडे हंगामें की प्रतीक्षा करती महसूस की जा रही है.