विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 तक 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. वेबसाइट www.upcsttalent.com पर आवेदन किया जा सकता है.

विज्ञान को रुचिकर बनाने के लिए पहली बार यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. सफल दो हजार छात्रों को छात्रवृत्ति भी मिलेगा. परीक्षा का आयोजन दो स्तर पर होगा. दसवीं स्तर में कक्षा 10 एवं 11 में अध्ययनरत छात्र तथा 12वीं स्तर में कक्षा 12 एवं स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर के छात्र भाग ले सकेंगे. कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों को दो हजार, स्नातक को तीन हजार और पीजी छात्र को चार हजार रुपये महीना वजीफा मिलेगा.

4 Replies to “विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 तक 

  1. I AM PASS 10TH 55% 2015 ME PASS HUWA 2017 ME MERA INTER HAI TO SIR KYA MAIN ES EXAME KO DE SKTE HAI PLZ RP KRE

    1. Students who are studying in class X or class XI (Science Stream) can appear in
      scholarship examination based on class X syllabus.
      4. Students who are studying in class XII or Ist, IInd or third year of B.Sc can appear
      in scholarship examination based on class XII syllabus.
      5. For details visit http://www.upcsttalent.com.
      6. Candidates need to contact the Toll Free Call Center Number 18002669068 or
      send email at [email protected] in case of any Doubt/inquiry.No
      enquiry/clarification regarding the examination will be entertained elsewhere.

  2. बहुत ही अच्छा काम हो रहा है, देश के भविष्य के लिए धन्यवाद |

Comments are closed.