चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी से जुटाएंगे साक्ष्य

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक कर व्यय अनुवीक्षण से जुड़ी 09 टीमों के सदस्यों को उनके कार्य व दायित्वों को समझाया. कहा कि अपने कार्य के दौरान चुनाव के कायदा कानूनों को अवश्य ध्यान में रखें. बताये गये निर्देशों को अमल करते हुए आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराएं. टीमों के प्रभारी अपने सहायकों के साथ समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें. सचेत भी किया कि लापरवाही पर चुनाव आयोग को शिकायत भेज दी जाएगी जहां से कड़ी कार्रवाई होगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभावार बनी यूनिट का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है. वहीं से सभी प्रकार की कार्रवाई होनी है, लिहाजा रिटर्निंग आफिसर सभी टीमों के कार्यों पर नजर बनाये रखें. किसी भी पार्टी द्वारा की जाने वाली सभा आदि की वीडियोग्राफी ऐसी हो कि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. किसी भी प्रकार की शिकायत पर वही वीडियो काम आएगा. कहीं कोई गड़बड़ी करता मिले तो उस पर सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर फ्लाइंग स्क्वायड के मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा. कहा कि अब किसी सार्वजनिक जगह पर प्रचार सामग्री नहीं मिलनी चाहिए. सुविधा व समाधान पोर्टल पर सही आख्या लगायें. कोई पत्र आदि भेजने के लिए ईमेल आदि का प्रयोग करें ताकि समय की बचत हो. वीडियो बनाते समय टीम का एक सदस्य न्यूज एंकर की तरह वहां के विवरण को बोल कर रिकोर्ड कर लें ताकि और बेहतर साक्ष्य इकट्ठा हो सकें. एसपी रामप्रताप सिंह ने कहा कि हर टीम के सहयोग में हमारी पुलिस हर जगह उपलब्ध रहेगी. उड़नदस्ता टीम सहित अन्य टीम सक्रिय रहे और दैनिक रिपोर्ट थाने पर देते रहें. उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम मनोज सिंघल ने भी जरूरी बातों को बताया. बैठक में सीआरओ बी.राम सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.