पंच तत्व में विलीन हुईँं रेवती की सुगिया देवी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती (बलिया) से पुष्पेंद्र तिवारी

pushpendra_tiwariरेवती नगर तथा भोपालपुर से जय गुरु देव के समागम में शामिल होने गए जत्था में से वाराणसी के राजघाट पुल पर हुई भगदड़ में नगर की सुगिया देवी पत्नी स्व.केदार यादव (60) की मृत्यु भीड़ में कुचलने के कारण मौके पर ही हो गई. इसके अलावा भोपाल पुर गांव की कौशल्या देवी पत्नी योगेन्द्र यादव घायल हो गयी. साथ गए परिवारी जनों द्वारा शव के पोस्टमार्टम किए जाने के बाद सुगिया देवी का शव रेवती लाया गया, जहां से पचरुखिया गंगा घाट ले जा कर दाह संस्कार किया गया.

vns
जय गुरुदेव आश्रम के प्रमुख पंकज महाराज  के आह्वान पर भोपाल पुर निवासी योगेन्द्र यादव के साथ उनकी पत्नी कौशल्या, सास, रेवती की सुगिया देवी, राजकली देवी, मुन्ना, राकेश, रेखहां के वीरेंद्र यादव सहित 33 लोगों का जत्था चंदौली के डुमरी कटेसर स्थित पड़ाव के लिए बीते शुक्रवार को छपरा-मड़ुआडीह ट्रेन से रवाना हुआ था. योगेन्द्र ने बताया कि बाबा के अनुयायी गण शनिवार को नगर बनारस का भ्रमण को 8 बजे निकले.

12 किलोमीटर के भ्रमण के बीच जुलूस 12.30 के करीब जब राजघाट पुल पर पहुंचा तो विपरीत दिशा से भी अनुयायियों का रेला आ पहुंचा. उधर, गाड़ियां सड़क पर अलग से आकर जाम हो गयी. पुलिस की व्यवस्था नहीं थी. इसी बीच शोर मचा कि पुल टूट रहा है. यह शोर सुनकर भीड़ में भगदड़ मच गयी. सुगिया देवी सड़क पर गिर गयी और भीड़ द्वारा कुचलने से मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

उधर कौशल्या भी गिर गयी और घायल हो कर दो घण्टे तक बेहोश रही. सबको चंदौली के पं कमला पति त्रिपाठी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सुगिया देवी को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया. मृतका के घर पहुंचने के बाद पूरे वार्ड में मातम छा गया. नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय, सपा के बिहारी पाण्डेय आदि लोगों ने पहुंच कर परिवार को सांत्वना दिया. मृतका का दाह संस्कार पचरुखिया गंगा किनारे किया गया, जहां बड़े पुत्र विभूति ने मुखग्नि दिया.