गांधी व शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेरुवारबारी (बलिया)। क्षेत्र के गांधी महाविद्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य वक्ता डॉ. सुरेन्द्र नाथ मिश्र (अध्यक्ष, राजनीति विभाग, बुद्ध विद्यापीठ, सिद्धार्थ नगर), विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री बच्चा पाठक रहे. विद्यालय द्वारा चन्द्रन ग्रामीण विकास मिशन द्वारा उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़ें – केक काट कर मनाया गांधी का बर्थ डे

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया. तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. इस मौके पर वक्ताओं ने गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला. मुख्यरूप से महेंद्र प्रताप शुक्ल छोटे, शुक्ल श्रीराम शुक्ल, भुवनेश्वर सिंह, वीरबहादुर सिंह, डॉ. शकुन्तला श्रीवास्तव, डॉ. राम गणेश उपाध्याय, विद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश पांडेय, विनायक शरण सिंह आदि रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्रप्रताप शुक्ला एवं संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय ने किया.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में मकई से बनी है मां दुर्गा की मूरत