सनबीम की सुनहली किरणों से दमका ओझवलिया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। सनबीम पब्लिक स्कूल, माफी पीपरा के छात्र छात्राओं ने बाढ़ राहत कार्य में पीड़ितों की सेवा कर एक नई मिसाल कायम की.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली पब्लिक के बच्चों ने किया पौधरोपण

SUNBEAM

शुक्रवार को विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया पांडेय एवं प्रधानाचार्य रेखा पांडेय विद्यालय परिवार के साथ सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया स्कूल बस से पहुंचे.

इसे भी पढ़ें  –सन फ्लावर के बच्चों ने वीर शहीदों को याद किया

SUNBEAM_1

इसे भी पढ़ें – जिले भर के स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

बच्चों ने पंक्तिबद्ध होकर बाढ़ पीड़ितों के बीच गलियों में भी जाकर स्टील के बर्तन, पीने का पानी, खाना आदि वितरित किया. बच्चों ने बंद कमरों के दरवाजे खुलवा कर उन्हें सामान सुपुर्द किया. छात्र छात्राओं ने दादा-दादी, भैया, बहनें कहकर उनका हाल-चाल भी लिया. बाढ़ की आपदा झेल रहे लोगों को ढांढस भी बधाया, सांत्वना भी दी. बच्चों के अनुशासनप्रियता एवं मृदुभाषिता की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से तारीफ की.