जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें कल से निरस्त रहेंगी या रूट बदल कर चलाई जाएंगी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी। रेल ट्रैक दोहरीकरण के क्रम में औड़िहार-राजवारी रेल खण्ड पर स्थित कादीपुर एवं सारनाथ स्टेशनों पर नॉन इण्टरलाक कार्य होने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, शाटे टर्मिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन 7 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक किया जायेगा. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी- इलाहाबाद सिटी के स्थान पर मऊ-शाहगंज-जाफराबाद-इलाहाबाद के रास्ते चलेगी.

निम्न गाड़ियां 7 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक निरस्त रहेंगी

  • गाड़ी सं0 55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी.
  • गाड़ी सं0 55163/55164 शाहगंज-औड़िहार-शाहगंज सवारी गाड़ी.
  • गाड़ी सं0 75103/75104 वाराणसी सिटी-फेफना-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी.
  • गाड़ी सं0 75109 मऊ-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी.

निम्न गाड़ियां का 7 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजनेशन

  • गाड़ी संख्या- 75113/75114 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर टर्मिनेट होगी एवं औड़िहार से ही ओरिजनेट होगी और औड़िहार – वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी तथा वाराणसी सिटी – औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार से ओरिजनेट होगी और औड़िहार – वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 55135/55136 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर टर्मिनेट होगी एवं औड़िहार से ही ओरिजनेट होकर आजमगढ़ जायेगी और वाराणसी सिटी – औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 15007/15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में टर्मिनेट होगी और मऊ से ही ओरिजनेट होकर लखनऊ जायेगी तथा मऊ- वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 75106/75105 मऊ – इलाहाबाद डेमू गाड़ी मऊ के स्थान पर मण्डुवाडीह स्टेशन पर टर्मिनेट होगी एवं मण्डुवाडीह से ही ओरिजनेट होकर इलाहाबाद सिटी जायेगी तथा मण्डुवाडीह-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी एव औड़िहार से ही ओरिजनेट होकर छपरा जायेगी तथा औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

किन किन ट्रेनों का 7 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मार्ग परिवर्तन किया गया है

  • दिनांक- 06.12.2016,10.12.2016,12.12.2016 एवं 13.12.2016 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी सं0-15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार-मऊ के स्थान पर इलाहाबाद-प्रयाग-जाफराबाद-औड़िहार-मऊ के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक-08.12.2016 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी सं0-18201 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-वाराणसी सिटी- औडिहार के स्थान पर वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक-09.12.2016 को नौतनवां से चलने वाली गाड़ी सं0-18202 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक-10.12.2016 एवं दि0 13.12.2016 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी सं0-11061 एल.टी.टी-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर इलाहाबाद-जाफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक-11.12.2016 एवं दि-14.12.2016 को सीतामढ़ी से चलने वाली गाड़ी सं0-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी- इलाहाबाद सिटी के स्थान पर मऊ-शाहगंज-जाफराबाद-इलाहाबाद के रास्ते चलेगी.