रात भर चटकी पटरी से ही गुजरती रही ट्रेनें, मरम्मत के बाद आवागमन बहाल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर करीमुद्दीन रेलवे स्टेशन के पूरब दिशा में लट्ठूडीह गांव के पास रेलवे पटरी शुक्रवार की रात में चटक गयी. लट्ठूडीह निवासी सुभाष सिंह ने जब शनिवार की सुबह में टूटी पटरी को देखा तो सबसे पहले फोन करके करीमुद्दीनपुर स्टेशन मास्टर को सूचना दिया.

शनिवार को सुबह साढे सात बजे तक टूटी पटरी की मरम्मत कर दी गयी. फोटो - विकास राय
शनिवार को सुबह साढे सात बजे तक टूटी पटरी की मरम्मत कर दी गयी. फोटो – विकास राय

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी  मौके पर पहूंच गए. इस मार्ग पर ट्रेन का आना जाना रोक दिया गया. पूरी रात इस टूटी पटरी से ही ट्रेन गुजरती रही. भगवान का शुक्र है की कोई दुर्घटना नहीं हुई. लट्ठूडीह निवासी सुभाष सिंह एवं कुछ ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार की रात में ही एक मालगाड़ी के जाने पर पटरी से तेज आवाज़ आ रही थी. हम लोग रात में ही रेलवे लाइन पर देखने के लिए गये थे, लेकिन अंधेरे में और रेलवे ट्रैक के अगल बगल की गिट्टी होने के कारण कुछ समझ नहीं आया. उसी टूटी पटरी से सुबह बलिया-वाराणसी डीएमयू ट्रेन भी गुजर गयी. सूचना पाकर शनिवार की सुबह में आनन फानन में पटरी की मरम्मत करके साढ़े सात बजे के बाद आवागमन बहाल कर दिया गया. मरम्मत के दौरान इस मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था. रेलवे के कर्मचारी खबर लिखे जाने तक मौके पर मौजूद हैं और आने जाने वाली ट्रेनों को इस स्थान पर धीमी गति से गुजारा जा रहा है.