ददरी मेला व कतकी नहान के चलते ट्रेनों के नए स्टापेज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला (ददरी मेला) 2016 के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की है. 14 नवम्बर, 2016 को गाड़ियों का अतिरिक्त ठहाराव, अस्थाई ठहराव दिया जाएगा तथा विषेष गाड़ियां चलायी जायेंगी.

अतिरिक्त ठहराव

मऊ-बलिया रेल खण्ड

  • 18191 – छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को सभी हाल्ट स्टेशनों पर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
  • 15111 छपरा-मंडुवाडीह एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को सभी हाल्ट स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
  • 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को चिल्कहर एवं रतनपुरा स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
  • 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को चिल्कहर एवं रतनपुरा स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.

गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड

  • 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस एवं 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को चितबड़ागांव, ताजपुर डेहमा एवं करीमुद्दीनपुर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.

छपरा-बलिया रेल खण्ड

  • 13106 -बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को रेवती स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
  • 14016 दिल्ली-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को सहतवार एवं रेवती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
  • 15054 लखनऊ जं.- छपरा एक्सप्रेस एवं 15116 दिल्ली-छपरा लोकनायक एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को सहतवार, रेवती एवं सुरेमपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
  • 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को सहतवार  एवं रेवती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
  • 15112 मंडुवाडीह-छपरा एक्सप्रेस का 14 नवम्बर, 2016 को सहतवार एवं रेवती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.

तुर्तीपार हाल्ट  एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव-

  • 14 नवम्बर, 2016 को गाड़ी संख्या 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस,  15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस, 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वान्चल एक्सप्रेस का तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा.

विशेष गाड़ियां-

  • रसड़ा-बलिया-रसड़ा एवं छपरा-बकुलहा-छपरा के मध्य यात्रियों की उपलब्धता पर विषेष गाड़ियां चलायी जायेगी.
  • इंदारा-दोहरीघाट के मध्य यात्रियों की उपलब्धता पर अतिरिक्त डेमू गाड़ियां चलायी जायेगी.