शिक्षक विनोद कुमार सिंह का असामयिक निधन, शोकसभा

ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलहरी पर शिक्षकों की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें समायोजिक शिक्षक विनोद कुमार सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वे प्राथमिक विद्यालय हृदयचक पर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. कुछ दिनों से पीलिया रोग से ग्रसिथ थे. इनका इलाज वाराणसी एवं बाद में नई दिल्ली में चल रहा था. शोकसभा में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया.

रूद्रपुर में बीएलओ सुनीता गौतम अनुपस्थित मिली

बूथों के निरीक्षण का क्रम रविवार को भी जारी रहा. डीएम के निर्देश पर एडीएम मनोज सिंघल ने बैरिया विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया. मिली कर्मियों को समय रहते सुधार लेने का निर्देश बीएलओ को दिया.

जहां देखों वहीं पानी, मगर पीने के पानी कहीं नहीं

गंगा और उनके छोरों के बीच चल रहा है आइस पाइस. नेता लोग आते हैं, घुमते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, चले जाते हैं. पानी में रहकर भी पानी के लिए मोहताज. संकट की इस घड़ी में कई गांवों के प्रधान ‘लापता’ है. मवेशी से लेकर बच्चों तक, पूरी दुनिया हाईवे पर है