समस्त प्रत्याशियों अपने व्यय लेखा पंजी व्यय, लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत करें

समस्त प्रत्याशियों अपने व्यय लेखा पंजी व्यय, लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत करें
निरीक्षण स्थल कोषागार बलिया
बलिया. नगरीय सामान्य निर्वाचन- 2023 के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से अपने व्यय लेखा पंजी व्यय लेखा टीम के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करें.

जिला कोषागार में व्यय का लेखा-जोखा दें प्रत्याशी: डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्‍यर्थियों को नामांकन तिथि से परिणाम की घोषणा की तिथि तक हुए कुल व्यय का लेखा-जोखा रखना अनिवार्य है.

गाजीपुर में व्यय प्रेक्षकों ने कसी मातहतों की नकेल

चुनाव के मद्देनजर शनिवार को व्‍यय प्रेक्षक मृत्‍युंजय बर्नवाल और नरेश अग्रवाल ने क्षेत्र में लगाए गए सभी जांच टीमों की बैठक की. बैठक में हिदायत दिया गया कि किसी भी प्रकार कि आपत्‍तिजनक सामग्री प्रचार प्रसार में प्रयोग न हो.