मंत्री जी का प्रोग्राम कैंसिल, कटानरोधी काम ‘फिर बैतलवा डाल पर’

विभाग और ठेकेदारों की मंशा यही है कि बाढ़ का पानी बढ़ जाए तो सारा काम उसी में पूरा दिखा कर भुगतान उठा लिया जाए – विनोद सिंह

अब तो गंगा मइया के भरोसे ही हैं द्वाबा के तटवर्ती ग्रामीण

अब गंगा मैया पर ही भरोसा बचा है. बैरिया विधानसभा क्षेत्र के गंगा तटवर्ती गांव की डेढ़ लाख आबादी सहमी हुई है. बाढ़ कटान से सुरक्षा के लिए गंगा की धारा को मोड़ने के लिए चल रहे ड्रेसिंग कार्य और पारकोपाइन पद्धति से हो रहे कार्य पर प्रभावित ग्राम वासियों को उतना भरोसा नहीं, जितने दंभ भरा जा रहा है.

रिंग बांध का काम न होने पर करेंगे क्रमिक अनशन

ग्राम पंचायत गोपालपुर एवं आसपास के बाढ़-कटान पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सुरेंद्र सिंह दुबेछपरा रिंग बंधा के शीघ्र निर्माण संबंधी एक पत्रक दिया.

बाढ़ में फंसे 1700 लोगों को NDRF ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

NDRF की टीम अब तक बाढ़ से घिरे गांवो में फंसे 1700 लोगों को सुरक्षित स्थानो तक पहुंचा चुकी है. जिलाधिकारी भी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

गंगा लाल निशान से ऊपर, सीएम कर सकते हैं हवाई सर्वेक्षण

केंद्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार गंगा का जलस्तर 59.14 मी. दर्ज किया गया. साथ ही प्रति घंटा आधा सेमी का बढ़ाव बना हुआ है. खतरा निशान 57.61 मीटर पर है.

दुबेछपरा टेंगरही रिंग बंधा – डीएम और एसपी ने ली मातहतों की क्लास

बैरिया में शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. सुबह ही एसडीएम व तहसीलदार के चेंबरों का ताला कटान पीड़ितों ने बंद कर दिया.

केहरपुर और गोपालपुर में गंगा के तेवर तल्ख, मची खलबली

दुबेछपरा रिंग बंधे से लगभग 35 मीटर दूरी पर 100 मीटर लंबाई में तेजी से कटान जारी है. चार घंटे में छह एकड़ उपजाऊ जमीन गंगा में विलीन हो गई.