वर्चुअल माध्यम से स्व बद्रीनाथ सिंह के जीवन पर डाला प्रकाश

स्वर्गीय बद्रीनाथ सिह जी का निधन 19 जनवरी 2002 को चेयरमैन पद पर रहते हुए हो गई थी. उसके बाद उनकी पत्नी स्वर्णप्रभा नगर पंचायत सहतवार का चेयरमैन चुनी गयी. तब से आज तक सहतवार नगर पंचायत का नगर अध्यक्ष उन्ही के परिवार के सदस्य चुने गये. श्री बद्रीनाथ सिंह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. उनका व्यक्तित्व के कारण ही आज तक नगर पंचायत सहतवार का अध्यक्ष का पद उन्हीं के परिवार के पास रहा. उनके परिवार के सदस्य भी नीरज सिंह ” गुड्डू” के नेतृत्व में स्व बद्रीनाथ सिंह के पग चिन्हों पर चलकर सहतवार की जनता को भरपूर सहयोग करता है.

प्रसपा के बिना प्रदेश में कोई भी गठबंधन सफल नहीं हो सकता: शिवपाल

भाजपा सरकार में आमजन को कौन पूछता है. यहाँ तो सांसद विधायक और मंत्रियों की भी नहीं सुनी जाती

बद्रीनाथ सिंह – लोकतंत्र संग्राम में भागीदारी ही बना टर्निगं प्वाइंट

सहतवार के चेयरमैन रहे बद्रीनाथ सिंह की 15वीं पुण्य तिथि पर बद्री सिंह सेवा संस्थान द्वारा 19 जनवरी को आयोजित बड़े पोखरे पर कार्यक्रम मे 21 सुकन्याओं का वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ विवाह कराया जाएगा.