Kirtan ended with aarti, havan, puja and huge bhandara.

आरती, हवन, पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ कीर्तन का समापन

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के दादा की छपरा स्थित आदि ब्रम्ह बाबा के स्थान प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया जिसका समापन मंगलवार के दिन आरती हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ हो गया.

विधि विधान से सम्पन्न हुआ काशीदास बाबा का पूजन, उमड़े श्रद्धालु

गाजीपुर जनपद से पधारे पंथी वीरेंद्र पाल ने गांव की खुशहाली के लिए पूजा को संपन्न कराया. इस दौरान पंथी जलते अंगारे पर आराम से चलते देखे गए. साथ ही उन्होंने न सिर्फ खुद खौलती खीर से नहाया बल्कि अन्य लोगों को भी नहलाया. सबसे रोचक बात यह रही कि इस दौरान खोलती खीर से तीन छोटे बच्चों की पीठ पर पंथी ने मालिश किया, लेकिन उन बच्चों का कुछ नुकसान नहीं हुआ. यह देख लोग आश्चर्यचकित थे.