प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ना होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को राजकीय बलिया गृह निधरिया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां अधीक्षिका के नहीं मिलने और वहां की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी मु.मुमताज को कड़ी फटकार लगाई. चेतावनी देते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था पर नजर रखें. अन्यथा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने वहां बने भोजन को खुद चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा और सुधार करने के निर्देश दिए.

मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने बेल्थरारोड तहसील का किया मुआयना

कमिश्नर ने कहा कि अनावश्यक लंबित मामलों में एसडीएम-तहसीलदार की भी जवाबदेही तय होगी. इसलिए कोर्ट का काम सिर्फ पेशकार के भरोसे ही न छोड़ें.

गो-आश्रय केंद्र के निर्माण की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी

मिट्टी के अधूरे काम पर कहा कि इससे लापरवाही दिखती है. इसमें जानवरों को शीघ्र लाना है, इसलिए डीएम ने सभी कार्य एक हफ्ते में पूरा कराने की चेतावनी दी.

समीक्षा बैठक में डीएम ने लापरवाही के लिए लगायी फटकार

उन्होंने चेतावनी दी कि अपने अधीनस्थों को निर्देशित कर जल्द आवास निर्माण पूर्ण कराएं. अगले महीने सुधार नहीं दिखा तो कार्रवाई के जिम्मेदार खुद होंगे.

एसपी प्रभाकर चौधरी के तबादले से जनपद में उबाल  

जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के स्थानान्तरण के विरोध में छात्रों व व्यापारियों ने छात्रनेता व समाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के आह्वान पर उप्र शासन का पूतला फूंक आक्रोश जताया. क्रुद्ध लोगों ने श्री चौधरी को वापस बुलाए जाने तक आन्दोलन जारी रखने का शंखनाद किया