थीं व्रत, आया चक्कर, हुईं बेहोश, मगर चोटीकटवा है कि मानता नहीं

थाना क्षेत्र के रेवती दतहां मार्ग के पास आसमान पुर के कटान विस्थापित छपरा सरिव नई बस्ती निवासिनी एक महिला की चोटी कटने की घटना बुधवार व बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात हुई, उधर शुक्रवार की शाम बद्धिराम पुर गांव में भी इसी तरह की एक घटना की सूचना है. 

छपरा सारिव गांव के पहलवान की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत

रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारिव निवासी 26 वर्षीय एक पहलवान की संदिग्ध हालात में जयपुर (राजस्थान) में मौत हो गई. इस संबंध में पहलवान के पिता द्वारा रेवती थाने में तहरीर  दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

तहसील दिवस पर 129 में 16 का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि तहसील दिवस में आए मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें. यदि किसी मामले में अनावश्यक विलम्ब की शिकायत मिली तो उस अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. मंगलवार को बैरिया तहसील में आयोजित मुख्य तहसील दिवस जिलाधिकारी ने ये निर्देश दिए.