आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रही एक महिला की मौत, चार झुलसकर हुई घायल

थाना क्षेत्र पकड़ी के पकड़ी गांव में शनिवार अपराह्न आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आ कर धान की रोपाई कर रही जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं चार अन्य झुूलसकर घायल हो गई. पकड़ी गांव करीब आधा दर्जन महिलाएं धान की रोपाई कर रही थी, तभी करीब 3 बजे बारिश शुरू हो गई.

अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, चार लोग घायल

नगरा थाना क्षेत्र के गहाडीह निवासी 40 वर्षीय राजकुमार सिंह, करीमपुर निवासी 35 वर्षीय बृजभूषण सिंह, इसी बीच सामने से जा रही बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में सभी घायल हो गये. बताया जाता है सीएचसी से इलाज के बाद परिजन सभी को लेकर मऊ चले गये.

अनियंत्रित स्कार्पियो पलटी, चार घायल

स्कार्पियो में सवार सहतवार निवासी चालक अनूप सिंह (19) ,शोएब (5)को मामूली चोट आयी है तो वही हसीना(55)पत्नी मकसूद, मकसूद आलम(60)पुत्र मुहम्मद हबीब गम्भीर चोट आई है।स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी ले जाया गया. जहां घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ब्रेक फेल होने से कार पलटी, चार घायल

कार में फंसे गाजीपुर निवासी सदानन्द, दीपक, मोतीचंद व भानु प्रताप को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाल कर बांसडीह अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल भेजा गया.

मनियर मार्ग पर बस-पिकअप की टक्कर में चार महिलाएं घायल

सवारियों में सपना (18), सोनवर्षा (45), बुधिया देवी (50) और आशा देवी (27) भी शामिल थीं. वे मनियर क्षेत्र के भिखरिया गांव मे रिश्तेदार के यहां जा रही थीं.

दो अलग-अलग जगहों पर असन्तुलित बाइक हुईं दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

दो अलग-अलग जगहों पर असन्तुलित बाइक हुईं दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल