निर्विवाद उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज किया जाएगा

राजस्व अभिलेखों को अपडेट रखने के लिए जिलाधिकारी ने दो महीनों तक विशेष अभियान चलाने की पहल की है. 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में राजस्व प्रशासन द्वारा निर्विवाद उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज किया जाएगा.

खतौनी के पुनरीक्षण के दौरान सहखातेदारों के गाटे के अंश निर्धारण

जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने जनपद के तहसील बलिया, बांसडीह, रसड़ा, सिकन्दरपुर, बेल्थरारोड़ व बैरियां में खतौनी के पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक सहखातेदारों के गाटे के अंश निर्धारण करने हेतु समय सारिणी निश्चित कर दी है.

खतौनी में सह खातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण होगा

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 तथा यथासंशोधित 2016 की धारा 31 (2) के अनुरूप खतौनी में सह खातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण होना है.